मेघालय लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री और राज्य के चार अन्य मौजूदा विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा के अधिकारियों ने बताया है कि मंत्री रेनिक्टन तोंगखर के अलावा इस्तीफा देने वालों में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीतलंग पाले, कांग्रेस के निलंबन विधायक मायरालबॉर्न सीएम,पीटी सावक्मी और निर्दल विधायक लम्बोदर मालनगियांग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा मतदान की तारीख की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन लोगों ने इस्तीफा दिया है।

No comments:
Post a Comment