ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 27, 2023

ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने ट्रांसपोर्ट नगर के प्रभावित किसानों के साथ किया झंडारोहण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- गणतंत्र दिवस के अवसर पर अन्दोलनरत मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों द्वारा आयोजित झंडारोहण के कार्यक्रम मे बैरवन गांव में किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना के साथ किसानों के बीच पहुंचे दिल्ली के पूर्व सांसद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता महाबल मिश्रा ने किसानों के बीच झंडारोहण किया। जिसके दौरान महाबल मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के वैधानिक हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लडेगी। और किसानों को खुद के जमीन की वैधानिक तरीके से रक्षा के लिए शपथ दिलाया।

इसके अलावा रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव व प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा,जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने झंडारोहण किया। इसके अलावा डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब, जगतपुर पीजी कॉलेज तथा इंटर कॉलेज, गंगापुर इंटरमीडिएट कॉलेज,जख्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय, महाराज बलवंत सिंह पीजी तथा लॉ कॉलेज राजातालाब, बढैनी स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज,मोहनसराय प्राथमिक विद्यालय,पयागपुर स्थित श्री प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों सहित रोहनिया तथा राजातालाब थाना परिसर में भी झंडारोहण किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad