स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटर मीडिएट कॉलेज में झंडारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रबंधक ज्वाला प्रसाद सिंह तथा प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल के साथ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश चंद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के संस्थापक सुरेंद्र नारायण सिंह ने झंडारोहण किया। झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय रमेश चंद्र सिंह मेमोरियल ट्राफी के अंतर्गत मुख्य अतिथि गिरीश चंद सिंह ने सत्र 2021-22 में जूनियर हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के लिए दस, पांच, तीन, दो हजार रुपया नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment