गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सीआरपीएफ जवान को दी गई अंतिम विदाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 27, 2023

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सीआरपीएफ जवान को दी गई अंतिम विदाई

श्रीनगर के कुलगाम में थे तैनात, हृदय गति रुकने से हुआ देहावसान

रिपोर्ट -राकेश यादव रौशन

चन्दौली चहनियां  क्षेत्र के मटियरा गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान प्यारेलाल यादव (55) के शव को बलुआ घाट पर शुक्रवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी।

    मालूम हो कि स्व. प्यारेलाल यादव 01 अप्रैल, 1990 को सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। बुधवार को श्रीनगर में हृदय गति रुकने से उनका देहावसान हो गया था। शुक्रवार को सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के वाहन से जवान के शव को उनके पैतृक गांव मटियरा लाया गया। शव को देखते ही पत्नी इंद्रावती देवी, पुत्रियां सुष्मिता व प्रियंका दहाड़े मार मारकर रोने लगीं। पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। बलुआ घाट पर मुखाग्नि मृत जवान के भाई कृष्णदेव यादव ने दी। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में आई टोली ने जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

    इस दौरान पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान, बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह, महुअर चौकी इंचार्ज, सपा नेता अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, समाजसेवी राकेश यादव रौशन, धर्मेंद्र प्रधान, संतोष प्रधान, रमेश जेसीबी, संतोष निषाद आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad