राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रोहनिया विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया खेल का शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 20, 2023

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में रोहनिया विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया खेल का शुभारंभ

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित गंगापुर इण्टर कालेज के मैदान पर 37 वीं प0 कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन चार क्वाटर फ़ाइनल मैच खेले गये। पहला क्वाटर फाइनल मैच मालवीया बी एच यू बनाम विवेक अकैडमी  के बीच खेला गया जिसमें विवेक अकैडमी ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच वाराणसी हॉस्टल बनाम डी एच ए भदोही के बीच रहा जिसमें  डी एच ए भदोही को वॉकओवर के ज़रिए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश की। तीसरा मैच सन सिटी स्कूल गंगापुर बनाम बी एल डब्लू वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें  बी एल डब्लू वाराणसी ने 5-1 से जीत दर्ज की। चौथा मैच गंगापुर एकेडमी बनाम कैण्ट स्टार वाराणसी के बीच खेला गया। गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ी कुनाल राजभर ने 23 वे मिनट में गोल कर अपने टीम को बड़त दिला दी। कैंट स्टार की तरफ़ से जवाब में 24 वे मिनट में अपने टीम को 1-1 से बराबरी कर दी। गंगापुर एकेडमी की तरफ़ से 52 वे मिनट में अमन मौर्या ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त बना दिया ।यही स्कोर अखरी तक बना रहा । मैच के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि अपना दल के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल खिलाड़ियों से परिचय किया। कार्यक्रम संचालन विजय राजभर पूर्व प्रधान ने किया।प्रतियोगिता का स्मृति चिन्ह अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी व प्रदीप कुमार सिंह ने अतिथि गणों को धन्यवाद किया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक की भूमिका में मुहम्मद अन्सार अन्सारी, सुनील सिंह, आलोक यादव, अजहर अब्बास, घनश्याम चोटी वाला ,सुधीर कुमार, माता प्रसाद मौर्य ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad