फाइल फोटो
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादववाराणसी मिर्जामुराद। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गौर गांव निवासी पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव पवन त्रिपाठी के चचेरे बड़े भाई व लेखपाल सुधीर त्रिपाठी के पिता जौनपुर जिले के केराकत तहसील में (राजस्व निरीक्षक) रहे सुशील त्रिपाठी का रविवार की रात आकस्मिक निधन हो गया जिससे शोक लहर दौड़ पड़ी।मृतक का दाह संस्कार रविवार की रात मणिकर्णिका घाट पर हुवा।वही सोमवार को राजस्व निरीक्षक के आवास पर पत्रकारों, गांववासियों एवम केराकत व राजातालाब तहसील के राजस्वकर्मियो ने पहुंच कर शोक सम्बेदना व्यक्त किया।मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र विश्वास त्रिपाठी ने दिया।
No comments:
Post a Comment