बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सीबीआरएन आपदा को लेकर एनडीआरएफ टीम ने किया मॉक अभ्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 25, 2023

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सीबीआरएन आपदा को लेकर एनडीआरएफ टीम ने किया मॉक अभ्यास

वाराणसी: बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इंडो इजरायल ट्रॉमा कोर्स एवं मांस कैजुअल्टी पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में आज एनडीआरएफ वाराणसी और ट्रॉमा सेंटर बीएचयू द्वारा मांस कैजुअल्टी पर आधारित एक मॉक अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। यह मॉक अभ्यास एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। इस दौरान ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से इमारत के एक हिस्से के गिरने के कारण कुछ लोग उसमें दब गए और कई लोग गैस रिसाव की चपेट में आ गए। जिनके बचाव के लिए एनडीआरएफ की प्रशिक्षित सीबीआरएन टीम के कर्मियों को बुलाया गया। बचाव दल द्वारा सीबीआरएन सूट और एससीबीए सेट के माध्यम से घायलों तक पहुंच बनाई गई और उन्हें 

सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत अग्रिम उपचार के लिए सम्बन्धित अस्पताल में भेजा गया। इसके साथ ही कार्यशाला में तुर्की से लौटी एनडीआरएफ टीम के कमांडर अभिषेक कुमार राय, उप कमाडेंट द्वारा तुर्की में किए गए राहत बचाव कार्य पर आधारित केस स्टडी पर व्याख्यान दिया गया। डॉक्टर पंकज गौरव, असीम उपाध्याय द्वितीय कमान अधिकारी और उनकी पूरी टीम ने इजराइल मेडिकल टीम के समक्ष इस मॉक अभ्यास के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad