बहराइच यूपी कोतवाली नगर क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने पीआरवी वाहन पर हमला बोल दिया, जिसमें सिपाही और होमगार्ड घायल हो गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि पीआरवी वाहन संख्या 3345 से सिपाही अभिवीर सिंह और होमगार्ड जुबेर अहमद रात में 12:00 बजे गस्त करते हुए शहर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा पहुंचे जहां कुछ लोग मोहल्ले में खड़े दिखाई दिए, पुलिस ने रात में खड़े होने का कारण पूछा तो लोग भड़क गए और पुलिस पर हमला बोल दिए। हालांकि हड़कंप की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी दौड़े पर अज्ञात दबंग मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।

No comments:
Post a Comment