रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके दौरान स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने गुरुवार को नरसड़ा गांव में रैली निकालकर नारे लगाते हुए गांव वासियों को पर्यावरण संरक्षण व साफ सफाई तथा कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक करते हुए वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता,डॉ आनंद सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment