चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, पुलिसकर्मियों के भूमिका की हो रही जांच - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 15, 2023

चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, पुलिसकर्मियों के भूमिका की हो रही जांच

  

आगरा यूपी एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी क्षेत्र में इंडियन आयल कारपोरेशन के टैंकर से पुलिस की मिली भगत से तेल चोरी की शिकायत पुलिस आयुक्त को मिलने पर 9 फरवरी को छापा मारा गया था। इस दौरान 13 लोग पकड़े गए थे। मौके से टैंकर, 30 लीटर डीजल, 8 बाइक तथा 20 खाली ड्रम व पाईप बरामद हुई थी। मामले पर छलेसर चौकी पुलिस के संलिप्तता की भनक पुलिस को मिली, गोपनीय जांच कराई गई तो पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई।जिस पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है उनके खिलाफ रिपोर्ट मिलने पर निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी मामले में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की जांच कराई जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad