थानों पर अब लिखना होगा जनप्रतिनिधियों के फोन नम्बर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 15, 2023

थानों पर अब लिखना होगा जनप्रतिनिधियों के फोन नम्बर

लखनऊ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे जनप्रतिनिधियों के सीयूजी नंबर अपने मोबाइल में फिड करें। साथ ही हर पुलिस कार्यालय तथा थाने चौकी में भी जनप्रतिनिधियों के सीयूजी नंबर सर्वजनिक तरीके से अंकित कराया जाना सुनिश्चित करें। बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के फोन उठाने और उनके साथ सम्मान जनक व्यवहार करने के तमाम निर्देशों का पुलिस अधिकारी पालन नहीं कर रहे। जिसको लेकर शासन काफी गंभीर है। प्रमुख सचिव ने सभी पुलिस आयुक्त और जिलों के पुलिस कप्तानों को भेंजे गए आदेश में कहा है कि शासन के संज्ञान में आया है कि थानों और पुलिस कार्यालयों में तैनात अधिकारी कर्मचारी जनपद के जनप्रतिनिधियों, निर्वाचित व्यक्तियों के नाम व सीयूजी नंबर मोबाइल में फीड नहीं रखते हैं जिससे दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान में कोई कमी न आने पाए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad