ग्रामीणों ने कवि बिहारी लाल को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 5, 2023

ग्रामीणों ने कवि बिहारी लाल को किया सम्मानित

बचपन से ही बिहारी लिखने लगे थे कविता

रिपोर्ट राकेश यादव रौशन

चन्दौली चहनियां क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी कवि बिहारी लाल यादव के आगमन पर रविवार को मारूफपुर चौराहे पर जमालपुर बीडीसी राजेश यादव के नेतृत्व में माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।अपने सम्मान से अभिभूत बिहारी लाल कवि ने कहा कि कविताओं में जीवन दर्शन होता है। ये कविताएं ही हैं, जो मानव को विभिन्न पहलुओं पर सोचने को मजबूर कर देती है। उन्होंने आगे कहा कि कविताएं जनसरोकार से जुड़ी होनी चाहिए, जिससे जनमानस का मार्ग प्रशस्त  हो सके। ग्राम प्रधान जमालपुर ज्ञानी जैल सिंह यादव ने कहा कि बिहारी लाल यादव की लेखनी से युवाओं को मार्गदर्शन मिलता है। इनकी कविताएं जमीन से जुड़ी होती हैं।इस अवसर पर प्रेम यादव, दया पेंटर, कुलदीप यादव, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad