राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 14, 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शासन के निर्देश के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसर पर बौद्धिक परिचर्चा सत्र आयोजित किया गया।बौद्धिक परिचर्चा में भाग लेते हुए महाविद्यालय के मनोविज्ञान के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन दिया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलानंद सिंह यूनिट 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना सिंह ,शारीरिक शिक्षा प्रभारी अंगद प्रसाद यादव, डॉक्टर ममता देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad