वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रोशनी उपाध्याय एवं धर्मेंद्र कुमार पटेल हुए चैंपियन घोषित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 15, 2023

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रोशनी उपाध्याय एवं धर्मेंद्र कुमार पटेल हुए चैंपियन घोषित

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सकुशल संपन्न हुआ। दूसरे दिन बुधवार को 100 x 4 रिले दौड़, ऊंची कूद, 1500 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता हुई।1500 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र कुमार पटेल, जयनाथ पाल एवं प्रिंस पाल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 x 4 रिले दौड़ छात्रा वर्ग में रोशनी उपाध्याय, अंकिता यादव, सुधा प्रजापति टीम ने 

क्रमांश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद छात्र वर्ग में सरस पांडेय, अजय बिंद, अखिलेश मौर्य ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।800 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र पटेल,जगनाथ पाल, आकाश पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र पटेल, जनाथ पाल,आकाश पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर रोशनी उपाध्याय चैंपियन एवं धर्मेंद्र कुमार पटेल चैंपियन घोषित किये गये। क्रीड़ा प्रभारी अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में वार्षिक क्रीड़ा समारोह संपन्न हुआ।समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र परिश्रम, अनुशासन एवं अभ्यास के माध्यम से खेलकूद में विजेता बन सकते हैं। सफल खिलाड़ी बनने के लिए स्वस्थ शरीर एवं पोषण  पर ध्यान देना खिलाड़ियों के लिए  आवश्यक है। क्रीडा समारोह  नारायणी सिंह पूर्व प्राध्यापक एवं कैलाशनाथ श्रीवास्तव ने रेफरी के रूप में सहयोग किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ संतोष सिंह, डॉ कामना सिंह, डॉ के के उजाला, डॉ शरद कुमार, डॉ स्वर्णिम घोष, डॉ वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ आनंद सिंह डॉ कैलाश राम, संजय भारती, शशिप्रभा गौतम  एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad