यात्रा में पूर्व काशी नरेश महाराज विभूति नारायण की पुत्रियां भी शामिल
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।काशी के पंचकोशी मार्ग पर दातार पंचकोशी यात्री भारी संख्या में बृहस्पतिवार को दूसरे पड़ाव भीमचंडी पहुंचे। जहां पर मंदिर के पुजारी रोहित मिश्रा व पंडित रविशंकर ने यात्रियों को पूजा कराया। डॉ निर्मला ने गुरु वंदना किया और अमित कुमार पांडेय ने शांति पाठ किया।कथा के दौरान आचार्य विजेंद्र व्यास ने कहा कि पंचकोशी यात्रा अनेक जन्मों के पापों को नष्ट करती है।यह भक्तों को शिवतत्व प्रदान करती है।काशी में पंचकोश करने से भक्तों को पुण्य प्राप्त होता है।पंचकोशी यात्रा के मंडल अध्यक्ष रामशरण सेठ,देवकी कपूर,कृष्ण कुमार शर्मा,भैयालाल यादव, राजकुमार शर्मा,रवि शरण सेठ के साथ ही पूर्व काशी नरेश महाराज विभूति नारायण की पुत्रियां विष्णु प्रिया, कृष्ण प्रिया, राधा प्रिया हरि प्रिया,गुजरात,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, नेपाल,बिहार से पंचकोश करने के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था शामिल है।
No comments:
Post a Comment