शिक्षा के मंदिर मे ज्ञान लेकर नन्हें मुन्ने बच्चे करेंगे देश का निर्माण- पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 6, 2023

शिक्षा के मंदिर मे ज्ञान लेकर नन्हें मुन्ने बच्चे करेंगे देश का निर्माण- पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी सेवापुरी- मांडल ब्लाक सेवापुरी क्षेत्र के बरकी गांव स्थित सुखमानी देवी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण एवं सिंचाई राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने एस जी आर मेमोरियल इंग्लिश स्कूल का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में देश के विकास के निर्माण के लिए गुरुजन बच्चों को ज्ञान देते हैं जिससे पढ़ लिख कर बच्चे अपने गांव एवं देश का नाम रोशन करने के लिए शिक्षा के मंदिर में गुरुजन के द्वारा दिए गए शिक्षा से ही  इंजीनियर वैज्ञानिक अधिकारी एवं राजनैतिक नेता व व्यापारी बनकर देश देश का नाम रोशन करते हैं।विद्यालय की टॉप 5 छात्रों में प्रीति बिंद, अंजलि बिंद, श्वेता यादव ,वंदना पटेल, उजाला तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सियाराम केसरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संस्थापक अमरनाथ यादव ने संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य दिव्या यादव, योगेश यादव, भदोही के पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव, रामप्रकाश मास्टर, लालू यादव, कमालुद्दीन, पूर्व प्रधान सुभाष यादव, दलशृंगार यादव पूर्व प्रधान पखंडी राम बिन्द सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad