14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,यह था मामला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 4, 2023

14 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,यह था मामला

कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर सुरक्षा के लिए तैनात 14 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस प्रकरण में बताया जा रहा है कि नजीराबाद पुलिस ने पान मसाला कंपनी से कूपन चोरी के मामले में 3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इस वाकए के बाद नाराज परिजन अधिवक्ता के साथ पहले थाने पहुंचे उसके बाद सभी पुलिस कमिश्नर आवास पहुंच गए। मेन गेट पर तैनात कांस्टेबलों को चकमा देकर सभी लोग भीतर तक पहुंच गए। इस दौरान सुरक्षा में तैनात किसी भी पुलिसकर्मी ने उन्हें नहीं रोका हालांकि पुलिस कमिश्नर ने लोगों को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। लेकिन इधर पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि हेड कांस्टेबल राम दिनेश,राजबहादुर की बर्खास्तगी के लिए डीसीपी मुख्यालय में रिपोर्ट भेजी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad