इंस्पेक्टर की पिस्टल गायब,यूपी से लौटते वक्त हुई घटना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 2, 2023

इंस्पेक्टर की पिस्टल गायब,यूपी से लौटते वक्त हुई घटना

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ट्रेन में यात्रा करते समय एक पुलिस इंस्पेक्टर की पिस्टल कारतूस और बैग में रखें सामान बैग सहित गायब हो गए।इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बिलासपुर जीआरपी में केस दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार उड़ीसा के बलांगीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरसीपाथी निवासी शरूबाबू छत्रिया संबलपुर थाने में तैनात है। उन्होंने बिलासपुर के जीआरपी थाने में बताया कि दो आरक्षक दिलेश्वर प्रधान और निकेतन घरूआ के साथ वे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी गए थे, 28 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस से लौट रहे थे। सभी लोग ट्रेन के एसी कोच b2 में सवार थे, उन्हें 66 नंबर की सीट अलॉट हुई थी। रात करीब 10:30 बजे उन्होंने खाना खाया और सीट के नीचे बैग में वर्दी, टोपी, 9 एमएम की पिस्टल और कारतूस रख कर सो गए। सुबह 5:30 बजे जब उनकी नींद खुली तो ट्रेन पेंड्रा रोड स्टेशन पहुंचने वाली थी। जब उनकी नजर सीट के नीचे पड़ी तो उन्हें बैग गायब मिला। बताया जा रहा है कि चोरी के केस की जांच करने वे उड़ीसा से उत्तर प्रदेश गए हुए थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad