दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 2, 2023

दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

 

रिपोर्ट -एस०बहादुर

चंदौली। सदर ब्लाक संसाधन केन्द्र पर चल रहे दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें भाषा व गणित विषयों के कौशल को बढाने के गुर सिखाए गये।इस दौरान बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर कक्षा 4 व 5 में हिन्दी व गणित विषयों में विद्यार्थियों के लर्निंग गैप को समाप्त करने व मूलभूत भाषायी व गणितीय कौशल विकास के लिए कक्षा 4 व 5 में हिन्दी व गणित विषयों का शिक्षण करने वाले शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश व प्रथम 

संस्था की ओर से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 4 व 5 के लिए निपुण भारत के अन्तर्गत एफएलएन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश निपुण भारत के दिशा निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 3 के बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर–शोर से काम कर रहा है। इसमें कक्षा 4 व 5 के बच्चों को भी नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इन बच्चों को भी बुनियादी शिक्षा की जरूरत है। इसके लिए विभाग ने कक्षा 4-5 के लिए भी FLN कार्यक्रम चलाकर एक नई पहल के तहत कक्षा 4 और 5 के बच्चों को शामिल किया है। जिन बच्चो का शैक्षिक स्तर उनकी कक्षा के अनुरूप नहीं है ऐसे बच्चो को इस प्रशिक्षण बाद चिन्हित कर उन बच्चो को प्रशिक्षित किया जाएगा।जिससे कमजोर बच्चे भी पढ़ना–लिखना सीख जाएँगे।साथ ही साधारण गणित आसानी से हल कर पाएँगे। इस मौके पर एआरपी उमाशंकर यादव, सत्येंद्र शर्मा, संदीप दूबे, ज्योति यादव, कमलाकर सिंह, प्रितेश, अनिरुद्ध सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, कुश गुप्ता, रामसिंह, अनुनय प्रजापति आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad