मंत्री ने कटवाये 28 ट्रकों के चालान,मच गया हड़कंप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 6, 2023

मंत्री ने कटवाये 28 ट्रकों के चालान,मच गया हड़कंप

लखनऊ यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ओवरलोड मिले लगभग दो दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रकों का चालान करवाकर मुकदमा करवा दिया। मंत्री द्वारा इस कार्रवाई से परिवहन विभाग और पुलिस विभाग सहित ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुधवार की सुबह अयोध्या से वापस लखनऊ जा रहे थे, तभी उन्हें कोटवा सड़क के निकट एक ढाबे पर बालू से भरी बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रके दिखाई दी, जिस पर उन्होंने परिवहन विभाग सहित अन्य अधिकारियों को तलब कर ट्रकों की जांच कराई।जिसमें 28 ट्रक बालू से ओवरलोड मिले। एसडीएम रामाश्रय वर्मा व सीओ हर्षित चौहान ने मौके पर पहुंचकर सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया।परिवहन विभाग ने ओवरलोड ट्रकों पर बीस लाख का जुर्माना लगाया है। खनन अधिकारी शैलेंद्र कुमार भी जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने ओवरलोड सभी ट्रकों के बालू की माप कराई और ओवरलोड मिलने पर दस लाख का जुर्माना लगाया। चालकों के मुताबिक मंगलवार को अयोध्या से लोड हुई बालू बुधवार की सुबह लखनऊ मंडी पहुंचनी थी लेकिन इससे पहले ही मंत्री के निर्देश पर कार्यवाही हो गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad