लखनऊ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बुधवार को दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया,जिसके बाद बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार निरहुआ ने प्रतिक्रिया देते हुए मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन किया। रिपोर्ट के अनुसार सपा सांसद डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह को पहले ही देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी।सपा नेता ने कहा था जिस तरह उन्होंने देश के जवानों और नौजवानों के लिए काम किया है,उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए।भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए निरहुआ ने कहा कि हम भी अपने सरकार से कहेंगे की नेताजी को भारत रत्न मिले।

No comments:
Post a Comment