उत्तराखंड टिहरी बालगंगा तहसील में सेंदुल-पटुड़ गांव मोटर मार्ग पर हुई एक कार दुर्घटना में एक ही परिवार की 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन मातम में डूब गए। इस संबंध में रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली कि शुक्रवार को होल्टा गांव के गबर सिंह अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भाई की बहू के पिता की मौत पर सांत्वना देने राजगांव गए थे। वापस लौटने के लिए जब वह कार में बैठकर गाड़ी को बैक करने लगे तभी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी होने पर जब तक लोग खाई में उतरते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

No comments:
Post a Comment