लखनऊ यूपी जातिगत जनगणना का मुद्दा लोकसभा चुनाव से पहले जोर पकड़ता जा रहा है। पहले से ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बिहार की तरह यूपी में भी जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं वही इस मसले पर ओमप्रकाश राजभर के बाद भाजपा के सहयोगियों का भी साथ मिलता दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार जातिगत जनगणना पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने समर्थन करते हुए कहा सरकार की योजनाएं कितनों के पास पहुंच रही है कितनों के पास पहुंचना अभी बाकी है, पूरी प्लानिंग को बनाने के लिए सरकार के पास अधिकारिक आंकडे होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान एक निजी चैनल के साथ बातचीत के दौरान दिया है। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कई मौकों पर जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन कर चुके हैं।तब उन्होंने कहा था मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं,ना तो मैं और ना ही मेरी पार्टी इस विषय पर विपक्ष में है। इससे पहले यूपी के बीते विधानसभा सत्र के दौरान जातिगत जनगणना की मांग को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया था तब शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में धरना भी दिया था।

No comments:
Post a Comment