ललितपुर यूपी सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को मुकेश 39 वर्ष  नामक युवक का शव आरएमबी कॉलेज के पास खेत में पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे से लटका मिला जिससे सनसनी फैल गई।रिपोर्ट के अनुसार मुकेश बीजेपी के सदर विधायक राम रतन कुशवाहा के भतीजे बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के झांसी ललितपुर नेशनल हाईवे से दूर स्थित रघुबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय के पास खेतों में कई परिवार रहते हैं,यहीं पर सदर विधायक के भाई बिंद्रावन भी अपने बेटे मुकेश और परिवार सहित रहकर सब्जियों की खेती करते हैं।बीती रात परिवार के सभी लोगों ने खाना आया और सोने चले गए। सुबह नींद खुलने पर परिजनों ने मुकेश को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, इसी दौरान खेत पर एक पेड़ से उनका शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।आनन-फानन में मुकेश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
                          सांकेतिक फोटो
 

 
 
 
 
 
 
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
 मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच"  पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com  
 
 
 
No comments:
Post a Comment