विधायक ने विभिन्न मार्गों के इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 15, 2023

विधायक ने विभिन्न मार्गों के इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव  

वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अखरी में गुरुवार को अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने त्वरित आर्थिक योजना के तहत अखरी बाईपास स्थित पिच रोड से चंद्रिका विहार कॉलोनी तक 33.26 लाख की लागत से 500 मीटर लंबी मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का तथा सजोई ग्राम सभा में 28.86 लाख रुपए की लागत से शिव मंदिर से प्राथमिक विद्यालय तक 510 मीटर लंबी मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य का वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हवन पूजन व नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ,जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष आईटी सेल गोविंद पटेल,प्रधानाचार्य फूलचंद पटेल,मन्ना लाल पटेल,विनोद पटेल,डॉ अशोक वर्मा,डॉ प्रेम पटेल, बेचू लाल पटेल,महेंद्र शर्मा, बसंत लाल पटेल ,डॉ प्रेम राजकुमार वर्मा, जगत नारायण कश्यप, समीर मिश्रा, सुभाष, दीपक,शैलेश गौड़, रविंद्र पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad