थाने में बिच्छुओं का खौफ!बरसात होते ही परेशान हो जाते हैं पुलिसकर्मी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 2, 2023

थाने में बिच्छुओं का खौफ!बरसात होते ही परेशान हो जाते हैं पुलिसकर्मी

  

आगरा यूपी चंबल के बीहड़ में जहां पहले डाकू और बदमाशों का खौफ बना रहता था वहां अब ऐसा कुछ नहीं है बल्कि यहां बिच्छुओं का खौफ है। चंबल के बीहड़ के पास बना मनसुखपुरा थाना जहां बारिश शुरू होते ही थाने में जगह-जगह बिच्छू निकलने लगते हैं। यह बिच्छू कभी पुलिसकर्मियों के जूते तो कभी उनकी वर्दी में घुस जाते हैं। मनसुखपूरा थाना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर है। यह जिले का सीमावर्ती थाना है पास में ही चंबल है और धौलपुर जिला से लगा हुआ है। चिकनी और काली मिट्टी होने के कारण यहां बरसात के दिनों में बड़ी संख्या में बिच्छू और सांप निकलते हैं जिसका खौफ बराबर बना रहता है। बताया जाता है कि बारिश के बाद थाने में शाम को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की निगाह जमीन पर ही लगी रहती है,यहां पुलिसकर्मी चिमटा, मटका और टार्च लेकर उन पर बराबर नजर बनाए रखते हैं।बिच्छू निकलने पर उन्हें चिमटे से पकड़कर मटके में डाल देते हैं और बाद में उन्हें जंगलों में छोड़ आते हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad