एंटी करप्शन ने लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा,मचा हड़कंप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 10, 2023

एंटी करप्शन ने लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा,मचा हड़कंप

 

आजमगढ़ यूपी एंटी करप्शन की टीम ने पैमाइश के नाम पर 10 हजार बतौर रिश्वत लेते एक लेखपाल को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी लेखपाल लेखपाल संघ का अध्यक्ष भी है। एंटी करप्शन टीम ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार सगड़ी तहसील के सपहा चांद गांव निवासी किसान राजेश जमीन की पैमाइश करा रहे थे, जिसके लिए वह चिलबिली दान चिलबिली मंडल के खैरघाट लेखपाल से मिले। पैमाइश के लिए पत्र देने के बाद से ही लेखपाल उन्हें लगातार दौड़ा रहा था।बार-बार अनुरोध पर लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर दस हजार की डिमांड की। जिसके बाद परेशान किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ से किया। जिस पर आजमगढ़ व वाराणसी की संयुक्त टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। प्लान के अनुसार टीम सुबह ही तहसील मुख्यालय पहुंच गई। किसान ने लेखपाल को फोन पर पैसा देने की बात कही जिस पर लेखपाल ने उसे तहसील पर ही बुला लिया। किसान लेखपाल के पास पहुंचा और उसे जैसे ही दस हजार रुपए दिया वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंग के हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प मच गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad