फोटो सांकेतिक
गाजीपुर-चन्दौली को जोड़ने वाले रामकरन सेतु से शनिवार को एक युवक गंगा नदी में कूद गया।बताया गया की कूदने से पहले युवक मोबाइल से बात कर रहा था।घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी रही, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी। रिपोर्ट के अनुसार युवक चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी कन्हैया यादव 36 वर्ष मुम्बई में रहकर काम करता था।वह कुछ दिन पहले घर आया था।वह शनिवार को स्कूटी लेकर रामकरन सेतु पहुंचा था।सूचना के बाद परिजन भी घटनास्थल पर रोते बिलखते पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण साफ नहीं है, गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई जा रही है।

No comments:
Post a Comment