युवक ने उफनाई गंगा में लगाई छलांग,परिजनों का रो-रो बुरा हाल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 13, 2023

युवक ने उफनाई गंगा में लगाई छलांग,परिजनों का रो-रो बुरा हाल

                           फोटो सांकेतिक 

गाजीपुर-चन्दौली को जोड़ने वाले रामकरन सेतु से शनिवार को एक युवक गंगा नदी में कूद गया।बताया गया की कूदने से पहले युवक मोबाइल से बात कर रहा था।घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी रही, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी। रिपोर्ट के अनुसार युवक चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी कन्हैया यादव 36 वर्ष मुम्बई में रहकर काम करता था।वह कुछ दिन पहले घर आया था।वह शनिवार को स्कूटी लेकर रामकरन सेतु पहुंचा था।सूचना के बाद परिजन भी घटनास्थल पर रोते बिलखते पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण साफ नहीं है, गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad