फोटो सांकेतिक
झारखंड रांची लातेहार जिले के बालूमाथ में भाजपा नेता और कोयला व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद साहू पर अपराधियों ने गोलियां बरसा दी,जिससे वह घायल हो गए।जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची लाया गया। रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र प्रसाद साहू लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रहे हैं और चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के झरिवा टोला के पास हुई है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि राजेंद्र अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे तभी उन्हें कुछ लोगों ने रास्ते में रोक दिया और उन पर गोलियां चला दी। गोली की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े जिसके बाद अपराधी फरार हो गए। बताया यह भी जा रहा है कि उन्हें जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के गैंग ने धमकी दी थी।
No comments:
Post a Comment