चन्दौली सिकंदरपुर बाजार में युवा शक्ति सेवा समिति द्वारा हर्ष उल्लास व उमंग के बीच मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस समिति सदस्यों द्वारा भारत माता की झांसी की रानी की झांकी सुखदेव भगत की झांकी सहित अन्य झांकियां देशभक्ति गीतके साथ सिकंदरपुर नगर में निकली गयी।रथ पर सुसज्जित देशभक्ति से ओतप्रोत झांकी की लोगों ने खूब सराहना की। नगर भ्रमण के उपरांत सिकंदरपुर केसरी वस्त्रालय के पास ध्वजारोहण का कार्य व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज मोदनवाल और समिति के शुभम केसरी के नेतृत्व में स्काउट गाइड के रतन जायसवाल के द्वारा कार्यक्रम संचालित हुआ।इस मौके पर भूतपूर्व प्रधान राजीव पाठक व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संतोष जायसवाल विजयपुरवा प्रधान हसानुल्लाह बंधु दास केसरी अमित रस्तोगी हीरालाल यादव विकास केसरी संजय जयसवाल विमलेश विश्वकर्मा राजू गुप्ता समिति के प्रियम गुप्ता अमन विश्वकर्मा सबलू प्रजापति विनीत मोदनवाल पवन कुमार केसरी विशाल विश्वकर्मा सचिन जायसवाल अंशु जायसवाल रंजीत सोनकर साहिल गौतम केसरी धनंजय सूरज गुप्ता आलोक गुप्ता सहित अनेकों लोग साथ रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment