रिपोर्ट -एस०के०यादव
सीतापुर: सीतापुर शिक्षा संस्थान स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में 77 वॉ स्वतन्त्रता दिवस हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आग़ाज़ मुख्य अतिथि पीवीसी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, तनुश्री मेहरोत्रा, वाइस प्रेसिडेंट डा. इशिता मेहरोत्रा एवं सीतापुर संस्थान की सचिव सुमन मेहरोत्रा ने ध्वजारोहण कर किया। ध्वजारोहण के साथ सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।स्वतन्त्रता दिवस पर बच्चों नें एक समूह गान “मेरा देश” प्रस्तुत किया। छात्रों ने इस अवसर पर एक नृत्य “मैं नए भारत का चेहरा हूॅ” बडे ही आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया। प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों ने स्वतन्त्रता सेनानियों का वेश रखकर फैंसी ड्रेस में भाग लिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर समस्त विद्यालय का उत्साह चरम पर था।स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर पीवीसी तनुश्री मेहरोत्रा ने कहा कि स्वतन्त्रता हमारे लिए दायित्व लेकर आती है जिसे हमें अवश्य निभाना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपको अवश्य ही कुछ सामाजिक कार्य भी करना चाहिए जिससे दूसरों की सहायता भी हो सके।इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर. के. सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय सीतापुर शिक्षण संस्थान छात्रों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिये दृढ प्रतिज्ञ है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ़ को बधाई दी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीवीसी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, तनुश्री मेहरोत्रा, वाइस प्रेसिडेंट डा. इशिता मेहरोत्रा एवं सीतापुर संस्थान की सचिव सुमन मेहरोत्रा के अतिरिक्त संस्थान के सभी विभागों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र भी उपस्थिति थे। सम्मानित अतिथियों को बच्चों की प्रस्तुतियॉ अत्यधिक मनमोहक लगी। अंत मे पीवीसी तनुश्री मेहरोत्रा व वाइस प्रेसिडेंट इशिता मेहरोत्रा ने सभी को अपने हाथों से मिष्ठान्न वितरण किया।
No comments:
Post a Comment