फाइल फोटो
बिहार पटना स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपना संबोधन दे रहे थे तभी अचानक एक युवक उनके मंच के सामने आ गया। हालांकि युवक को जवानों ने तुरंत पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार युवक आगे बढ़कर सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचने की कोशिश कर रहा था। गांधी मैदान थाने की पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन के बाद बिहार सरकार की उपलब्धि गिनवा रहे थे। इसी दौरान अचानक दौड़ता हुआ एक युवक उनके मंच के सामने पहुंचा और नारेबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना ने सबको सन्न कर दिया। पुलिस के अनुसार युवक किस उद्देश्य ऐसा किया इसकी जांच की जा रही है और कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ हो रही है।
No comments:
Post a Comment