इंडिपेंडेंस डे स्पेशल: "वेस्ट टू आर्ट्स" से बना डाली अद्धभुत वस्तुएँ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 15, 2023

इंडिपेंडेंस डे स्पेशल: "वेस्ट टू आर्ट्स" से बना डाली अद्धभुत वस्तुएँ

'वेस्ट टू आर्ट्स' से उपयोगी वस्तुएँ बनाने वाली पहली ईओ रेणुका यादव


रिपोर्ट -एस०के०यादव

सीतापुर: अगर आप सीतापुर के सिधौली में रहते हैं और कुछ अद्धभुत वस्तुएँ देखना चाहते हैं तो आपको नगर पंचायत सिधौली जाना चाहिए, जहां आप वेस्ट सामान से बनी अद्धभुत वस्तुएँ देख सकते हैं और उनके साथ सेल्फी खिचा सकते हैं।यहाँ सब सम्भव हो पाया है वहां की रचनात्मकता कार्यशैली की महिला अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव के प्रयास से उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करके उन्हें उपयोगी बनाने की रचनात्मक गतिविधि से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके प्रयास से अनुपयोगी टायर से सुंदर डाइनिंग टेबल और बैठने के लिए सौफे तैयार किये गए है। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने आज स्वतंत्रता दिवस को वेस्ट टू आर्ट्स के रूप में भी सेलिब्रेट किया। रेणुका यादव कहती है इन सुंदर और अद्धभुत उपयोगी वस्तुओं को बनाने में जो बात विशिष्ट है वह इन्हें बनाने में अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग किया गया है । इन वस्तुओं को गाड़ी‌, टैक्टर के टायर और अन्य अनुप्रयोगी वस्तुओं से बनाया गया है। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने अपनी कबाड़ से जुगाड़ योजना की शुरुआत 2020-21 में की थी जब वह नगर पंचायत कछौना पत्सेनी हरदोई  में बतौर ईओ के पद पर तैनात थी । तब उनहोंने कबाड़ से जुगाड़ के द्वारा बनाई गई सुंदर व उपयोगी वस्तुओं को नगर पंचायत कछौना, चौराहो, चौकी के बाहर लगाई गई थीं।  जिसकी झलक आज भी नगर पंचायत कार्यालय कछौना पतसेनी में अनुपयोगी टायर व बोतल में लगे सुंदर पौधों के फूलदान के रूप में मौजूद है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad