ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ, ग्राम प्रधान,थानाध्यक्ष ने दिलाई पंच प्रण की शपथ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 9, 2023

ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ, ग्राम प्रधान,थानाध्यक्ष ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल तथा खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल तथा ज्वाइन खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने तथा गुलामी से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने व देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करने, देश की एकता और एकजुटता के लिए हर संभव प्रयास करना और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्व का पालन करना तथा देश के गौरव के लिए शहीद हुए वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने सहित पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी। इसके अलावा आराजी लाइन प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल ने नागेपुर स्थित  प्राथमिक विद्यालय पर,जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अधीक्षक नवीन सिंह ,बीडीओ विजय जायसवाल तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने स्वतंत्रता सेनानियों के लगे शीलापट्ट के पास शपथ लेने के उपरांत जख्खिनी गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय अनंत देव शर्मा की पत्नी सविता देवी को घर जाकर उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ राजातालाब थाना पर थानाध्यक्ष मुन्ना राम ने सभी पुलिस कर्मियों को तथा आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने गांवों में पंचप्रण की शपथ दिलाई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad