एनकाउंटर में ढ़ेर हुआ महिला कांस्टेबल पर हमले का मुख्य आरोपी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 23, 2023

एनकाउंटर में ढ़ेर हुआ महिला कांस्टेबल पर हमले का मुख्य आरोपी

 

अयोध्या यूपी महिला मुख्य आरक्षी के साथ बर्बरता करने वाले मुख्य आरोपी को यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीम ने एक मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया।उसके दो अन्य साथी गोली लगने से घायल हो गए हैं। जबकि थाना पूरा कलंदर प्रभारी रतन कुमार शर्मा भी घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के थाना इनायत नगर क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पर एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने घेराबंदी शुरू की थी। रात करीब 1:30 बजे मुख्य आरोपी अनीस 30 निवासी दशलावन पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल दुबे गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी अनीश के पीछे पुलिस की एक टीम लगी हुई थी। शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे टीम ने आरोपी अनीश को थाना पूरा कलंदर के ग्राम पारा कैल के पास घेर लिया। अपने को घिरा देख अनीश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में अनीश के सीने और पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। बता दे की गत 30 अगस्त की सुबह सुल्तानपुर में तैनात महिला मुख्य आरक्षी सुमित्रा पटेल अयोध्या रेलवे स्टेशन पर मनकापुर से पहुंची सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में गंभीर रूप से घायल मिली थीं। उनके सिर व गले व मुंह पर तेज धारदार हथियार के गहरे निशान थे। जिनका इलाज अभी लखनऊ में चल रहा है। इस मामले में अयोध्या कैंट जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी बाद में जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad