आगरा यूपी बरहन क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात थाने पर तैनात दरोगा को ग्रामीणों ने एक घर से आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर खंभे से बांध कर जम कर पीटा। इस मामले पर ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा एक व्यक्ति के घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ कर रहा था।बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा उस समय नशे की हालत में भी था।घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने दरोगा को घर के समीप खंभे में बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया।इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर डा.प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

No comments:
Post a Comment