मुख्य सचिव व डीजीपी ने अटल आवासीय विद्यालय व गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 20, 2023

मुख्य सचिव व डीजीपी ने अटल आवासीय विद्यालय व गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया निरीक्षण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। मुख्य सचिव व डीजीपी द्वारा गंजारी स्थित क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास व सभास्थल हेतु प्रस्तावित जगहों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा स्टेडियम से सम्बन्धित जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा करसड़ा में निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने क्लास रूम, हास्टल, लाइब्रेरी, मेस सहित छात्रों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी तथा कक्षा के बच्चों से उचित सवाल-जवाब भी किया गया। मुख्य सचिव व डीजीपी द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव व डीजीपी द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं समन्वय केंद्र रुद्राक्ष की व्यवस्था भी परखी गयी जहां उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सीटिंग प्लान तक की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा उक्त के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी यशराज लिंगम, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, डीपी वरुण जोन मनीष सांडिल्य सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad