ग्रामीण महिलाओं ने गाया पचरा व देवी गीत, हवन पूजन के साथ देवी जागरण, प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।शारदीय नवरात्र के अष्टमी के दिन रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के मोहन सराय स्थित जय मां दुर्गे स्पोर्टिंग क्लब,बैरवन स्थित जय मां सिंह वाहिनी पूजनोत्सव समिति व राजातालाब कचनार स्थित नवयुवक दुर्गा पूजन उत्सव समिति सहित गंगापुर , रोहनिया, बिकापुर, अखरी, अमरा, लठिया, अष्टभुजा, बच्छाव, काशीपुर, भीमचण्डी, कोइली , जख्खिनी, शाहंशाहपुर इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की विधिवत वैदिक ब्राह्मण द्वारा हवन पूजन किया गया। सभी पूजा पंडालों को रंग-बिरंगे मनमोहन झालर बत्तियों से सजाया गया। मां दुर्गा के दर्शन पूजन हेतु ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों की भारी भीड़ लगी रही। महिलाओं द्वारा देवी गीत व पचरा भी गया गया। जिसके दौरान देवी जागरण व प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment