दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ डांडिया फेस्ट का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 22, 2023

दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ डांडिया फेस्ट का आयोजन

 

गीत संगीत से सजी डांडिया फेस्ट में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का जीता दिल


रिपोर्ट -एस०के०यादव

सीतापुर: सीतापुर शिक्षा संस्थान स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में डांडिया फेस्ट का आयोजन हुआ। शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परंपरागत परिधान में सजकर गरबा खेला। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर की चेयरमैन‌ तनुश्री मेहरोत्रा ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा मकसद छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति से भी जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम आपसी भाईचारा बढ़ाने, बुराईयों को दूर कर एकता की मिसाल कायम करने, छात्रों के बीच शांति, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सौहार्द के लिए आयोजन किया गया। स्कूल के मैदान को पारंपरिक रूपांकनों, रंगीन पर्दों और सेल्फी पॉइंट से खूबसूरती से सजाया गया था । वहीं गीत-संगीत से भरपूर डांडिया उत्सव की शुरुआत सचिव सुमन मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि डॉ. कमल बैजल, डॉ. इशिता मेहरोत्रा, ई. आशीष जी भी मौजूद रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित डांडिया फेस्ट कार्यक्रम में डीपीएस के छात्र-छात्राओं, पैरेंट्स, सहित शिक्षा संस्थान के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत और नृत्य से सबका मन मोहा।वहीं फेस्ट में गेम्स स्टाल पर बच्चों ने जम कर मस्ती की और फेस्ट में लगाएं गये फूड्स स्टाल पर स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।गीत संगीत से सजी डांडिया फेस्ट में अपराजिता वर्मा, अन्नया सिंह, रोशनी सिंह, निधि यादव, वैष्णवी अवस्थी, रिति दीक्षित ने अम्बे माँ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad