बिहार लखीसराय छठ पूजा में शामिल होकर घाट से लौट रहे छह लोगों को गोली मार दी गई। जिसमें दो की मौत हो गई शेष लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की बताई जा रही है। बताया गया कि एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई शेष चार अन्य घायल है। यह घटना उस समय घटी जब सभी लोग छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे। इस संबंध में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया की गोली मारने की घटना पीड़ित के ही घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा की गई है।गोली 6 लोगों को लगी है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। एसपी नहीं बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

No comments:
Post a Comment