ग्रामीणों को खुले में शौच न करने हेतु रैली निकाल कर किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 19, 2023

ग्रामीणों को खुले में शौच न करने हेतु रैली निकाल कर किया जागरूक

 

"शौचालय का जो करे प्रयोग, स्वस्थ्य रहे और बने निरोग"का लगाया नारा  

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। विश्व शौचालय दिवस पर रविवार को रेकेट,डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के बैनर तले चल रहे कार्यक्रम डिटॉल डायरिया नेट जीरो के अंतर्गत आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गंगापुर गंजारी स्थित गांव में महिला लीड गुलाबी दीदी के द्वारा विश्व शौचालय दिवस को उत्सव के रूप में मनाया।ब्लॉक कोर्डिनेटर  ने बताया कि  

'विश्व शौचालय दिवस'मनाने का उद्देश्य

लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है I खुले में शौच करना मतलब बीमारियों को न्योता देना है I खुले में शौच करने का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है I ऐसे में हमें इन सारी चीजों का बेहद खास ध्यान देना चाहिए I खुले में शौच करने से बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है।लीड गुलाबी दीदी ने गांव में रैली निकाली और जनसभा का आयोजन करते हुए लोगों को संदेश दिया कि खुले में शौच करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और साफ-सफाई में भी बड़ा रोड़ा आता है I इसलिए भारत सरकार और राज्य की सरकारे विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उन लोगों को मदद करती है।जिनके घर शौचालय नही है Iविशाल सिंह,पहल ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस 2023अभियान, “अदृश्य को दृश्य बनाना ' कहा जाता है। महिलाओं ने रंगोली का आयोजन किया और जनसभा के माध्यम से लोगो को जागरूक किया कि हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय हो और सभी लोग इसका उपयोग करें I स्वच्छता प्रणाली का उपयोग किया जाए, मानव अपशिष्ट को नदियों, झीलों और मिट्टी में ना फैलाया जाए। भूमिगत जल संसाधनों को प्रदूषित होने से बचाया जाए ।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आशा , एएनएम, आंगनबाड़ी ब्लॉक के ऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad