आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचवाने के मामले में एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, और विभागीय जांच कराने के आदेश हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार गंभीरपुर थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन चंद गुप्ता और कांस्टेबल शिवम सिंह की इलाके के मंगरावां गांव में एक हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन क्षेत्र भ्रमण पर निकले दरोगा और सिपाही उस गांव से गुजरते समय हिस्ट्रीशीटर का अतिथि स्वीकार करके घर चले गए और दोनों ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसपी अनुराग आर्य ने सीओ फूलपुर को जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा। शुक्रवार को सीओ की रिपोर्ट के बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।इस मामले पर एसपी ने बताया कि जांच के दौरान दरोगा सिपाही पर लगे आरोप सही पाए गए हैं।

No comments:
Post a Comment