आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचवाने के मामले में एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, और विभागीय जांच कराने के आदेश हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार गंभीरपुर थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदन चंद गुप्ता और कांस्टेबल शिवम सिंह की इलाके के मंगरावां गांव में एक हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन क्षेत्र भ्रमण पर निकले दरोगा और सिपाही उस गांव से गुजरते समय हिस्ट्रीशीटर का अतिथि स्वीकार करके घर चले गए और दोनों ने उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसपी अनुराग आर्य ने सीओ फूलपुर को जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा। शुक्रवार को सीओ की रिपोर्ट के बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।इस मामले पर एसपी ने बताया कि जांच के दौरान दरोगा सिपाही पर लगे आरोप सही पाए गए हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment