भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान तथा तीन एफ.पी.ओ.के मध्य समझौता प्रपत्र हस्ताक्षरित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 9, 2023

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान तथा तीन एफ.पी.ओ.के मध्य समझौता प्रपत्र हस्ताक्षरित

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान,शाहंशाहपुर वाराणसी तथा तीन एफ.पी.ओ. (वाराणसी-2, सोनभद्र-1) के मध्य एक समझौता प्रपत्र हस्ताक्षरित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य एफपीसी के सदस्यों को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में तकनीकी सहायता जैसे कि उन्नतशील प्रजातियाँ, फसल उत्पादन की आधुनिक तकनीक एवं फसल उत्पादन की सुरक्षा की समय-समय पर आवश्यकतानुसार जानकारी, सब्जी की आधुनीक एवं उन्नतशील प्रजातियों, फसल उत्पादन के नये आयामों एवं फसल सुरक्षा के विषयों पर तकनीकी सहायता प्रदान किया जाना है। यह समझौता प्रपत्र संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कांति बेहेरा एवं एफपीसी के बोर्ड ऑफ डारेक्टर के बीच में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एन. रॉय, डॉ. ए.एन.सिंह, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. सुदर्शन मौया, डॉ. शुभदीप रॉय, तथा सभी एफपीसी सदस्य दिवेश कुमार सिंह, आशीष सिंह , लल्लन दूबे, यशपाल सिंह, गीता देवी,इन्द्रासन सिंह मौर्य,शिवपूजन मौर्य आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad