बिहार जमुई जिले में एक दरोगा की ट्रैक्टर के धक्के से मौत हो गई है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि मंगलवार की सुबह गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवन पुल के पास पुलिस गाड़ियों को चेक कर रही थी,आरोप है कि इसी दौरान बालू माफिया ने दरोगा पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।इस वारदात में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सुबह सात बजे दरोगा प्रभात रंजन को अवैध बालू परिवहन की सूचना मिली थी,जिस पर पुलिस टीम पुल के पास खड़े होकर वाहनों की जांच कर रही थी।तभी बालू लदी ट्रैक्टर आई जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बालू माफिया दरोगा को रौंदते हुए आगे निकल गया।घटना के बाद हड़कंप मच गया।

No comments:
Post a Comment