पुलिस टीम पर फायरिंग,आरोपी और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 26, 2023

पुलिस टीम पर फायरिंग,आरोपी और बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

                 

                         फोटो प्रतीकात्मक

कन्नौज यूपी जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधीरपुर गांव में एक वारंटी की गिरफ्तारी करने गई पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी।जिससे एक सिपाही घायल हो गया।घायल सिपाही को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। घटना के 3 घंटे के बाद पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व उसका पुत्र भी जख्मी हो गया पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की पूर्व प्रधान पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि विशनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धरनीधीरपुर नगरिया निवासी अशोक पुत्र रामनरेश यादव के खिलाफ साल 2009 में छिबरामऊ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जमानत के बाद से आरोपी फरार था।न्यायालय से वारंट के आधार पर सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे छिबरामऊ कोतवाली की पुलिस और विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंचे थे। घर पहुंचने पर आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। बाद में दो प्लाटून पीएसी को मौके पर बुला लिया गया। फायरिंग में विशुनगढ़ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी को जांघ में गोली लग गई। अंधेरा होने पर आरोपी अपनी पत्नी श्यामा देवी और बेटे अभय के साथ फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीनों को दबोच लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad