रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।राजातालाब थाने से चंद कदम की दूरी पर मसाला के कारोबारी का 3:30 लाख रुपया उचक्कों ने गायब कर दिया। बताया जाता है कि मसाला कारोबारी निखिल गुप्ता ने एक मसाला कंपनी की एजेंसी ली है।बृहस्पतिवार को कचनार गांव में अपने एजेंसी पर बाइक से पहुंचा था।बाद में वहां पहुंचे उचक्कों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखें पैसे उडा दिए।जब व्यापारी बाहर आया तो बाइक की डिग्गी में पैसे नहीं थे। उसने सूचना राजातालाब थाने पर दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया।थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच आस पास लगे सीसीटीवी खंगाला। फुटेज में चार युवक संदिग्ध तरीके से गली से बाहर जाते दिख रहे हैं।थानाध्यक्ष राजातालाब सावित्री देवी ने बताया कि निखिल गुप्ता निवासी भैरवतालाब ने शुक्रवार को उन्हें इस संबंध में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।थानाध्यक्ष का कहना था कि कल व्यापारी ने मौखिक सूचना 165000 गायब होने की दी थी किंतु आज तहरीर में गायब होने की राशि को अधिक बताया है।बताया कि मामले को लेकर जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज देखा गया है उसी आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को थाने पर लाकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment