रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।किरण सोसाइटी माधोपुर कुरहुआ में शनिवार को सर्वधर्म संभाव के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे दिव्यांग बच्चों को प्रभु यीशू के जीवन कि अच्छाइयों के बारे में नृत्य,गायन, नाटक, तथा हमारे उपस्थित विशिष्ट जनों द्वारा बताया गया | इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि रीता सिंह (प्रधानाचार्य महिला महाविद्यालय बी एच यू) नें बताया कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे किरण सोसाइटी में आने का मौका मिला और मुझे ऐसी अनुभूति हुई कि किरण के शिक्षकों द्वारा केवल शैक्षणिक कार्य ही नहीं किया जाता बल्कि बच्चों के अंदर सामाजिक समरसता का भाव भी पैदा किया जाता है | साथ ही साथ उन्होनें इस बात का भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में अगर मुझे किरण से जुड़ कर कार्य करने का मौका मिलेगा तो जरूर करूंगी | संस्था में आए हए लोगों ने कार्यक्रम कि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अंकिता, धन्यवाद ज्ञापन निधि विश्वास और संयोजन राजेन्द्र नाथ राय व संदीप यादव के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment