लखनऊ उत्तर प्रदेश, राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर के कल्याण अपार्टमेंट के पास बाइक सवार तीन युवकों ने एक कांस्टेबल की पिटाई कर दी उसके बाद सिपाही की पिस्तौल लेकर भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलने के बाद चार थानों की पुलिस युवकों की खोजबीन में जुट गई। रिपोर्ट के अनुसार गाजीपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सोमवार की रात कल्याण अपार्टमेंट के पास से गुजर रहा था,इसी दौरान एक स्कूटी उसकी बाइक से टकरा गई।इसी बात को लेकर स्कूटी सवारों और विनोद में कहा सुनी हो गई। बात बढ़ने पर तीनों युवकों ने सिपाही पर हमला कर दिया और उसकी सर्विस पिस्टल छीन लिए। इस घटना की सूचना जैसे ही अधिकारियों को लगी हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी पहुंच गए और आरोपियों को पकड़े जाने के लिए नेटवर्क फैला दिए लेकिन हमलावर हाथ नहीं लगे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो हमलावरों के स्कूटी का नंबर मिल गया है। पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के साथ ही मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment