विद्यालय में संचारी रोग पर केन्द्रित विषय पर विचार-गोष्ठी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 3, 2024

विद्यालय में संचारी रोग पर केन्द्रित विषय पर विचार-गोष्ठी

 

चकिया चन्दौली विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत 3 अप्रैल को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया-चंदौली के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव जी के निर्देशानुसार विद्यालय में संचारी रोग पर केन्द्रित विषय पर विचार-गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक  अरविंद कुमार यादव जी के द्वारा बच्चों को संचारी रोग और इससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बच्चों को संचारी रोग से बचाव के लिए साफ-सफाई बनाए रहने की सीख दी गई। सहायक अध्यापक बिपिन कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में अविचल प्रताप सिंह, डॉ. राम बचन यादव, भरत कुमार वर्मा, हरिओम पाण्डेय, राजेश यादव एवं विद्यालय के अन्य अध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad