चकिया चंदौली जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की विगत दिनों अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों और पत्रकार संगठनों में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में चकिया के गांधी पार्क में मृत पत्रकार की आत्म शांति के लिए स्थानीय पत्रकारों द्वारा कैंडल जलाकर व मौन रखकर प्रार्थना किया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि मृतक पत्रकार के परिजनों को सरकारी सहायता और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सरकार उपलब्ध कराये और ऐसा कृत करने वाले अपराधियों को सरकार सख्त सजा दें। इस मौके पर शीतला प्रसाद राय, के सी श्रीवास्तव,दीपनारायण यादव, प्रदीप उपाध्याय,धर्मेंद्र जायसवाल, मोहन पांडे, त्रिनाथ पांडे, तरुण कांत, अवधेश द्विवेदी, कार्तिक पांडे, किशन श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, धर्मवीर सिंह, सरदार गौतम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Thursday, May 16, 2024
Tags
# चन्दौली

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
Labels:
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment